जमशेदपुर, जनवरी 21 -- मानगो और जुगसलाई में नगर निकाय का चुनाव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। इसका मकसद चुनाव में हंगामा और गड़बड़ी को रोकना है। कतार से लेकर मतदान केन्द्र तक चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। इससे चुनाव के दौरान हंगामा करने वालों को चिह्नित करने में सहूलियत होगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मालूम हो कि जुगसलाई में 44 वर्ष के बाद निकाय चुनाव होगा, जबकि, मानगो नगर निगम क्षेत्र में पहली बार चुनाव होने वाला है। इससे चुनाव के दौरान हर बूथ पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जाएगी, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके। इधर, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने बताया कि मतदान के दौरान बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का अभी आदेश नहीं आया है, लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्र...