छपरा, अक्टूबर 9 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों का नामांकन अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। तीसरी आंख की जद में नामांकन कार्य होगा। सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी। नामांकन स्थल के इर्द -गिर्द निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है।गुरुवार को देर शाम तक जिला प्रशासन के स्तर पर नामांकन से संबंधित कार्य हो रहे थे। सभी दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए पदाधिकारी व स्थान का भी अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी की सहायता के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला मुख्यालय के अलावा मढ़ौरा व सोनपुर में भी नामांकन का कार्य होगा। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने इस बारे में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है। दिशा- निर्देश में ...