संतकबीरनगर, अप्रैल 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तीसरी आंख अपराध रोकने में पुलिस की मददगार साबित हो रही है। जनपद की कई बड़ी वारदतों का खुलासा कैमरे की मदद से ही संभव हो पाया। जिसकी वजह से सीसीटीवी कैमरे पर पुलिस को अधिक ऐतबार है और जनता का भी विश्वास बढ़ रहा है। शायद यही वजह है कि ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान जनपद में सफल हो रहा है और जनसहयोग से कैमरे लगवाने का आंकड़ा 10 हजार के पार हो चुका है। दो हजार के दशक तक पुराने ढर्रे की पुलिसिंग रही। पुलिस कर्मियों की संख्या जहां सीमित होती थी, वहीं पुलिस के पास संसाधन भी कम होते थे। उस दौरान बीट के सिपाही थाने से रॉयफल लेकर साइकिल से क्षेत्र में निकलते थे और उनके पास टार्च भी होता था। दो-तीन दिन तक क्षेत्र में गुजारने के बाद वापस थाने पर लौटते थे। उस दौरान मुखबिर तंत्र पर पुलि...