बदायूं, जुलाई 29 -- सावन माह के तीसरे सोमवार को शिवालयों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले की जय घोष रही है और भक्त जलाभिषेक करते रहे हैं। गंगा घाट से लेकर शिवालयों तक पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का पहरा रहा। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांवड़िया गुजरे और शिवालयों पर सुरक्षा के बीच शिवालयों पर जलाभिषेक किया गया। कांवड़िया सहित भक्तों की भारी भीड़ जुटी, जिससे लंबी-लंबी कतारें शिवालयों पर रहीं। सोमवार को सावन के तीसरे सोमवार का लोगों ने व्रत किया। वहीं सुबह ब्रह्ममुहूर्त से ही शिवालयों पर कांवड़िया और श्रद्धालु जलाभिषेक को पहुंचे। शहर से लेकर देहात तक शिवालयों पर जलाभिषेक किया गया है। इसके लिए सुबह से लेकर दोपहर बाद तक मंदिरों पर भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गई हैं। शहर के बिरुआ बाड़ी मंदिर, लाला हर प्रसाद मंदिर और गौरी शंक...