नई दिल्ली, फरवरी 25 -- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधानसभा में कहा कि पानी के लिए तीसरा विश्व युद्ध तो होगा लेकिन अपना देश इससे अछूता रहेगा। मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का काम तेजी से कर रही है। राज्य में पीने के पानी की कोई कमी नहीं है। कोरोना काल के कारण, एनओसी मिलने में देरी के कारण जल जीवन मिशन का काम थोड़ा प्रभावित हुआ। इसीलिए केंद्र सरकार इसे 2028 तक बढ़ा दिया। सरकार सबको शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाएगी। स्वतंत्र देव सिंह ने ये बातें विधानसभा में मंगलवार को काम रोको प्रस्ताव के तहत विपक्ष के सवालों पर कही। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति के संयंत्र अब बिजली के बजाए सोलर पावर से चलेंगे। इससे पहले नियम 56 में यह मुद्दा उठाते हुए सपा के डा. आरके वर्मा ने कहा कि जीवन मिशन की निर्माणाधीन परियोजना मे...