संभल, फरवरी 24 -- चन्दौसी। शहर के एसएम कालेज व एनकेबीएमजी कालेज की दोनों इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एनकेबीएमजी कॉलेज में डॉ. शीतल कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई एवं डॉ प्रियंका कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरत विषय पर शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेविकाओं ने लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। यहां डॉ शीतल गहलोत, डॉ नीरज मलिक, डा़ स्तुति वशिष्ठ व कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी सागर रहे। वहीं नरौली के कुंवर कंचन सिंह महाविद्यालय में भी तीसरे दिन को डिजिटल साक्षरता व सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया। यहां कार्यक्रम अधिकारी डा़ ज्योत्सना शर्मा, केपी सिंह, इश्त्याक अहमद, धन सिंह, आयुषी ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान...