पाकुड़, अप्रैल 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी बीडीओ को भुगतान किए गए तीसरे किस्त जिसकी संख्या लगभग पांच हजार है। उन सभी अबुआ आवास को एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। प्रतिदिन 700-800 आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य प्रखंडों के बीच आवंटित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जनमन योजना की शत प्रतिशत स्वीकृति तथा प्रथम किस्त का भुगतान 15 अप्रैल तक करने का निर्देश दिया। पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु लिट्टीपाड़ा के कनीय अभियंता से प्रस्ताव बनाकर देने हेतु कहा गया तथा सभी बीडीओ को चार पंचायत में एक टैंकर तत्काल खरीदने का निर्देश दिया गया। बिरसा हरित ग्राम योजना 2025-26 के लिए प्रखंडों का लक्ष्य पुनर्संयोजन किया गया। हिरणपुर प्रखंड का लक्ष्य 200 एकड़ किया गया, महेशपुर का 300 एकड़, पाक...