प्रयागराज, फरवरी 1 -- महाकुम्भ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान सोमवार को होगा। इस स्नान पर्व के लिए सभी अखाड़ों ने तैयारी शुरू कर दी है। अखाड़ों में रथ और पालकी को सजाने का काम शुरू हो गया है। सभी महामंडलेश्वर इस बार स्नान में शामिल होंगे। प्रशासन की ओर से तय किए गए समय पर ही अखाड़ों का अमृत स्नान होगा। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे को देखते हुए अखाड़ों ने प्रतीकात्मक स्नान किया था। लेकिन इस बार बसंत पंचमी पर पूरा उल्लास दिखाई देगा। निरंजनी अखाड़े में श्रीमहंत रविंद्रपुरी, सचिव राम रतन गिरि ने मिलकर स्नान की तैयारी की। वहीं, जूना अखाड़े की छावनी में महंत हरि गिरि, अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि, महंत नारायण गिरि ने मिलकर महामंडलेश्वरों के क्रम पर विस्तार से बात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...