देहरादून, अगस्त 6 -- राज्य स्तरीय तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम आठ अगस्त को आयोजित होना था। मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि लगातार बारिश और आपदा की वजह से यह कार्यक्रम अभी स्थगित किया जा रहा है। क्येांकि अभी पूरी सरकारी मशीनरी आपदाग्रस्त इलाकों में राहत कार्यों में जुटी है। पहले इसकी तिथि आठ अगस्त तय की गई थी। अब कार्यक्रम की नई तिथि बाद में जारी की जाएगी। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश की वीर नारियों को सम्मानित करने के लिए तीलू रौतेली पुरस्कार दिया जाता है, साथ ही सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी वर्कर को भी पुरस्कार दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...