रिषिकेष, सितम्बर 7 -- तीर्थनगरी की बेटी व अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी शिवानी गुप्ता को तीलू रौतेली सम्मान मिला है। जिसको लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिवानी को सम्मानित किया। उन्होंने मिष्ठान खिलाकर शिवानी को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। रविवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी शिवानी गुप्ता को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आत्म सुरक्षा के लिए बालिकाओं को शिक्षित कर रही शिवानी सामाजिक में अहम रोल निभा रही है। समाज को शिवानी गुप्ता जैसी बेटियों की जरूरत है। कहा कि प्रतिभाएं हर बेटियों के भीतर होती हैं, सही समय पर उन्हें पहचान मिलने से हर मुकाम पाया जा सकता है। उन्होंने बालिकाओं के लिए कराटे जैसे आत्म सुरक...