चाईबासा, जून 16 -- गुवा । गुवा थाना अंतर्गत नुईया गांव में सोमवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब भूमि विवाद में चचेरे भाई ने ही वार्ड सदस्य पर तीर से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में वार्ड सदस्य सोमनाथ चाम्पिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमलावर का नाम गालू चाम्पिया है, जो पीड़ित का चचेरा भाई बताया जा रहा है। हमले में सोमनाथ के पीठ, जांघ और हाथ में तीन तीर लगे। हाथ व जांघ में लगे तीर शरीर को भेदते हुए पार हो गए, जबकि पीठ में लगा तीर शरीर में फंसा रहा। गंभीर हालत में उन्हें सेल की गुवा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीर निकालने में सफलता पाई। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल सोमनाथ चाम्पिया ने बताया कि हमले से पहले उसका गालू चाम्पिया से किसी प्रकार की बहस या विवाद नहीं हुआ था। हम घर जा रहें थे वह झाड़ियों में छ...