फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 11 -- सिवारा। धर्म की अधर्म पर, गर्व की अहंकार पर, अच्छाई की बुराई पर, सत्य की असत्य के विजय का प्रतीक रावण का पुतला सिवारा की रामलीला में अंतिम दिवस धूं धूं कर फुंक गया। रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम ने जैसे ही रावण के पुतला में आग लगाई पूरा रामलीला मैदान जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। इसके पूर्व राम-रावण के युद्ध का भी दर्शकों ने आनंद उठाया। कस्बा सिवारा में रामलीला के समापन अवसर पर अंतिम दिवस अधर्म पर धर्म की इस जीत को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। राम का स्वरुप नवनीत पांडेय व लक्ष्मण के स्वरुप में सोनू गौड़ ने खूबसूरती के साथ अभिनय किया। जबकि इस वर्ष कस्बा की 85 वीं रामलीला का आयोजन ॐ शिव श्री रामलीला समिति सिवारा के सौजन्य से बाहरी जनपद के कलाकारों से सम्पन्न कराया गया। बाद में हर्ष के साथ भगव...