चंडीगढ़, अक्टूबर 27 -- हरियाणा के बहादुरगढ़ में सड़क किनारे बैठे रेहड़ी वालों को खदेड़ने और सब्जी-खिलौनों की दुकानों को बुलडोजर से हटाने के एसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार के वीडियो से मचे बवाल के बीच प्रदेश के डीजीपी को सफाई देनी पड़ी है। डीजीपी ओपी सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एसीपी का बचाव किया। डीजीपी ने कहा, 'बहादुरगढ़ में सब्जी वालों को सड़क से हटाने की कार्रवाई पर मैंने डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से बात की है। एसीपी दिनेश अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं। दर्जनों मेडल जीतकर खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं। उनके सामने सड़क को सड़क रखने का काम था, जो मिला उसी से अतिक्रमण हटाने लगे। जब सब्जी की टोकरी पर बुलडोजर चले तो कहानी तो बननी ही थी। मैंने सीपी को कहा है कि फील्ड ऑफिसर को कैमरे से भरे वातावरण में अपना काम सावधानी से करने की ट्र...