संभल, जुलाई 1 -- संभल, कार्यालय संवाददाता। धार्मिक आस्था, आध्यात्मिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित अनूठे अभियान 'वृक्ष से वायु, वायु से आयु' का शुभारंभ आज संभल के प्रमुख तीर्थ स्थलों से हुआ। यह मुहिम 24 कोसी मासिक परिक्रमा समिति एवं भारतीय किसान संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ की गई। अभियान की शुरुआत सिद्धपीठ कैला देवी प्रांगण से हुई, जहां हरिहर सेना के अध्यक्ष एवं पीठाधीश्वर श्री ऋषिराज गिरि महाराज ने रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर पर्यावरणीय संतुलन व अध्यात्म का संदेश दिया। वहीं नैमिषारण्य आश्रम में महंत बाल योगी दीनानाथ जी के सान्निध्य में वृहद रूप से रुद्राक्ष पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री भूपेंद्र सारस्वत एवं परिक्रमा समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि यह अभियान तीर्थ संरक्षण, औषधीय...