गढ़वा, मई 29 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों श्रीबंशीधर मंदिर और राजा पहाड़ी मंदिर का दौरा किया। उक्त अवसर पर उन्होंने मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा-अर्चना की और आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं और मंदिर के समग्र विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक विकास कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। तीर्थ स्थलों की गरीमा बनाए रखें उपायुक्त ने मंदिर परिसरों की स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय और रौशनी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पर्यटन पदाधिकारी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक विकास कार्यों को पूरा किया जाए ताकि आम श्रद्धालुओं ...