मथुरा, फरवरी 6 -- ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष का पीए बता एक युवक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन पर धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलेजा कांत मिश्र के निजी सहायक बसन्तलाल शर्मा निवासी गांव बाद, रिफाइनरी ने थाना सदर बाजार में तहरीर दी। इसके माध्यम से अवगत कराया कि किसी युवक ने खुद को ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष का पीए बताते हुए विगत दिन जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन किया। उसने मोबाइल से धमकी देते हुए अपनी पत्नी (शिक्षिका) का स्थानांतरण करने को कहा। इस बारे में डीआईओएस ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष कार्यालय फोन कर जानकारी ली तो पता चला कि वहां कार्ररत उपाध्यक्ष के निजी सहायक बसंत लाल शर्मा ने ऐसा कोई ...