श्रीनगर, अप्रैल 16 -- चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा रूटों पर सीएचसी और पीएचसी केंद्रों पर सेवाएं देने वाले मेडिकल ऑफिसरों को मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों के सहयोग से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशों के बाद चिकित्सा शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना के निर्देशन में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों, इरमजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों और स्टाफ को पहले चरण में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। दूसरे चरण में चारधाम यात्रा के दौरान सेवाएं देने वाले मेडिकल चिकित्साधिकारियों की बुधवार को ट्रेनिंग शुरू की गई। नोडल अधिकारी जनरल मेडिसिन के एचओडी डॉ. केएस बुटोला ने बताया कि ट्रेनिंग में पहुंचे डॉक्टरों को हाई एल्टीट्यूड में होने वाली चुनौ...