घाटशिला, मई 28 -- धालभूमगढ़। आंध्र प्रदेश से तीर्थ यात्रा पर निकले 55 वर्षीय के. मालिक अर्जुन राव की बुधवार को धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के महुलीशोल पेट्रोल पंप के समीप अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। प्रयागराज समेत कई तीर्थ स्थलों के दर्शन के बाद सभी यात्री बस से लौट रहे थे। विश्राम के दौरान अर्जुन राव बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक आंध्र प्रदेश सरकार में श्रीशैलम डैम के कर्मचारी थे। उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी यात्रा में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...