संतकबीरनगर, अगस्त 3 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला दीनदयाल नगर में तीर्थ यात्रा पर गए परिवार के घर में भीषण चोरी की। इस दौरान घर में किसी के न रहने का चोरो ने फायदा उठाते हुए नकदी समेत लाखों रुपए के जेवर को कर उठा ले गए। शनिवार को वापस लौटने पर भवन स्वामी घर में घुंसे तो कमरे में सामान बिखरा व बक्सा खुला देख सहम गये। घटना की उसके पीड़िता ने पीआरवी और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। नगर पंचायत मगहर के दीनदयाल नगर निवासिनी निर्मला देवी पत्नी स्व.राज कुमार ने पुलिस को बताया कि सावन के महीने में 25 जुलाई दिन शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे अपने बेटा विजय कुमार, मनोज कुमार, राधिका, भाग्य लक्ष्मी समेत पूरे परिवार के तीर्थधाम यात्रा हरिद्वार के लिए निकले। वहां से गंगा जल ले कर झारखण्ड राज्य में...