नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- दौड़ती-भागती जिंदगी में लोग सुकून के चार पल ढूंढ लेना चाहते हैं और ऐसे में लोगों ये शांति मंदिर के आसपास बहुत मिलती है। पहले अमूनन बड़े-बुजुर्ग लोग ही तीर्थ यात्रा वगैरह करते थे। वहीं अब हर वर्ग के लोग तीर्थ यात्रा पर दिख जाते हैं। लगभग हर तीर्थ स्थल पर खूब भीड़ होने लगी है। कई लोग तीर्थ यात्रा पर तो चले जाते हैं लेकिन कुछ ही लोग इससे जुड़े नियमों को जानते हैं। वृंदावन के महान संत प्रेमानंद महाराज ने अपने एक प्रवचन में तीर्थ यात्रा से जुड़ी कुछ जानकारियां दी थी। उन्होंने इस प्रवचन में तीर्थ यात्रा के दौरान की जाने वाली गलतियों का जिक्र किया। उनका कहना है कि भूलकर भी इन गलतियों को नहीं करना चाहिए। नीचे पढ़ें उनके प्रवचन के कुछ हिस्सों को... 1. प्रेमानंद महाराज के अनुसार तीर्थ स्थल पर जाकर कभी भी भंडारे का खाना नहीं...