लातेहार, फरवरी 23 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। संत पापा फ्रांसिस ने वर्ष 2025 को आशा के तीर्थ यात्री का जुबली वर्ष घोषित किया है। इसी को मद्देनजर रखते हुए डाल्टेनगंज धर्मप्रांत के सभी विश्वासीगण इस जुबली का प्रतीक पवित्र क्रॉस को माना है। इस जुबली वर्ष में अपने तथा अपने परिवार को धार्मिक रूप से मजबूत बनाने तथा एक दूसरे को सहयोग करते हुए जो रास्ता येसु मसीह ने दिखाया है। उस पर अपने जीवन को जीने का प्रण लिया है। इस जुबली वर्ष में ये पवित्र क्रॉस धर्मप्रांत के सभी तीन डीनरी के 23 पल्लियों में लिया जाएगा। उक्त बातें बिशप थियोडोर ने बताई। शनिवार को डाल्टेनगंज के शांति की महारानी महागिरजा घर(बिशप हाउस) से पवित्र क्रॉस को दक्षिणी बिखरियट ससम्मान पहुंचा दिया गया। जिसकी अगुवाई स्वयं बिशप थियोडोर ने किया । पूरे रोड पर ख्रीस्त विश्वासी पवित्र क्रॉस की झलक...