मथुरा, जून 9 -- श्री बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर और मंदिर न्यास को लेकर गोस्वामियों को समर्थन देने के बाद अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने अधिवेशन करने की घोषणा की है। चार जुलाई को प्रस्तावित अधिवेशन में देशभर से तीर्थ पुरोहित शामिल होंगे। अधिवेशन स्थल से जुलूस निकालते हुए बिहारीजी मंदिर तक पहुंचेंगे। रविवार को बिहारीजी मंदिर के पास कृष्णा निवास पर पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व जब अधिग्रहण की बात चली थी तब योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने उद्बोधन में कहा था कि मंदिरों के अधिग्रहण की कार्यवाही धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है। तब उन्होंने हिन्दू मंदिरों को संरक्षण दिये जाने की मांग की थी और अब वही व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने के बाद कुंज गलियों और स्थानीय लोगों को उजाड़ना चाहत...