मथुरा, नवम्बर 18 -- अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ एवं धर्मयात्रा महासंघ की बैठक श्यामघाट पर हुई। इसमें लपकों द्वार तीर्थ यात्रियों को बहला कर ठगने की घटनाओं पर आक्रोश जताया। अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागनाथ चतुर्वेदी ने की। इसमें बृज मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन कर तीर्थ क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागनाथ चतुर्वेदी ने कहा कि जंक्शन पर तीर्थ यात्रियों को बहलाकर ले जाने की घटना लगातार बढ़ रही हैं। इनमें श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी एवं पुरोहित समाज की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से स्टेशन से परिक्रमा तक सख्त निगरानी रखने एवं लपकों पर कार्रवाई की मांग की। सभी वक्ताओं ने यमुना में गिरते गंदे नाले, रासायनिक अपशिष्ट एवं प्रदूषण बढ़ने पर चिंता जताई। इसके संरक्षण के ल...