देवघर, मार्च 7 -- देवघर, प्रतिनिधि अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित सभा के राष्ट्रीय संरक्षक दुर्लभ मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिनोद दत्त द्वारी, राष्ट्रीय मंत्री पन्नालाल मिश्रा द्वारा झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड विधानसभा में उनके प्रकोष्ठ में मुलाकात की। इस दौरान अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में उनके भव्य सम्मान समारोह के लिए आमंत्रण दिया। मौके पर उन्हें बाबा वैद्यनाथ का स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा आमंत्रण को स्वीकार किया गया। साथ ही बाबा वैद्यनाथ मंदिर की व्यवस्था को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...