प्रयागराज, नवम्बर 17 -- तीर्थ पुरोहितों ने माघ मेला क्षेत्र की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर समाधान का निवेदन किया है। अब तक जलस्तर अधिक होने के कारण मेले की तैयारियों में अड़चन आ रही है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि महाकुम्भ की तैयारियों में भी यही समस्या थी। अगर प्रयागराज में एक बैराज का निर्माण हो जाए तो समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा। प्रयागराज धर्म संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने कहा कि यहां पर जब तक जलस्तर कम नहीं होगा तब तक मेले का काम शुरू नहीं हो सकता है। प्रयागराज की धरती पर हर साल माघ मेला, हर छठवें साल पर कुम्भ और 12वें वर्ष में महाकुम्भ मेले का आयोजन होता है। ऐसे में ऐसे में जलस्तर बाधा बनता है। अभी जलस्तर कम करने के लिए मंडलायुक्त ने शासन को पत्र भेजा है कि पीछे नहरों में पानी भेजा जाए। अगर...