प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता तीर्थ पुरोहितों की लंबे समय से चली आ रही मांग इस माघ मेले में पूरी होगी। मेला क्षेत्र का सातवां पीपा पुल मोरी मार्ग पर बनाया जाएगा। इसके लिए सहमति बन गई है। लोक निर्माण विभाग काम जल्द ही शुरू कराएगा। माघ मेला 2026 जनवरी में शुरू होगा। इस बार एक नया पांटून पुल बनाने का प्रस्ताव था। अब तय कर लिया गया है कि यह पुल मोरी मार्ग पर बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने बताया कि मोरी पुल की मांग लंबे समय से मांग कर रहे थे। ऐसे में इस बार नया पुल वहीं बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वहां से बड़ी संख्या में कल्पवासी संगम की ओर आ सकेंगे। इस बार मेला तीन जनवरी से शुरू होगा। अब तक संगम पर दलदल बहुत बड़ी समस्या बना हुआ है। दलदल के कारण लोगों का गुजर पाना मुश्किल है। मेला प्राधिकरण ने समतलीकरण के लिए...