प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला क्षेत्र में महावीर मार्ग सेक्टर तीन से विस्थापित करने के मामले में खाकचौक व्यवस्था समिति और तीर्थ पुरोहितों के बीच गहराया विवाद फिलहाल थमता दिखाई नहीं दे रहा है। तीर्थ पुरोहितों ने गुरुवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय पर दूसरे दिन भी धरना दिया और उनके तीन प्लॉट जो खाकचौक व्यवस्था समिति को दिए गए हैं, उसे लौटाने की मांग की। इस बीच व्यवस्था समिति ने भी शिविर लगाने का काम शुरू नहीं किया। अब तक मेले में रह रहे, व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री जगद्गुरु संतोषदास 'सतुआ बाबा' वाराणसी चले गए। वो किसी काम से वाराणसी गए हैं या फिर मेला प्राधिकरण से नाराज होकर, इस पर संत कोई बयान नहीं दे रहे हैं। माघ मेले में खाकचौक व्यवस्था समिति के संतों ने जमीन की कमी को लेकर मेला से बहिष्कार का ऐलान किया...