आगरा, जुलाई 26 -- तीर्थ नगरी सोरों में सावन माह के तीसरे सोमवार से पूर्व कांवड़ भरने आने वाले श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं। कांवड़ यात्रा मार्ग के 30 किलोमीटर क्षेत्र में कांवड़ियों की कतारें टूटने का नाम नहीं ले रही हैं। एडीएम राकेश कुमार पटेल व एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार की दोपहर लहरा गंगा घाट पर पहुंचकर कांवड़ियों के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम को परखा है। शनिवार की सुबह से ही सुदूर क्षेत्रों से आए कांवड़ियों ने लहरा गंगा घाट पर विधि विधान से कांवड़ का पूजन करने के बाद कांवड़ उठाई। सोमवार के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु कांवड़ भरकर अपने गृह क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं। तीर्थ नगरी कांवड़ भरने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ भरकर ले जा चुके हैं।...