आगरा, अप्रैल 10 -- पर्यटन विभाग के द्वारा तीर्थ नगरी सोरों में 6 करोड़ 97 लाख रुपये की लगात से सौंदर्यीकरण, मंदिरों की मरम्मत और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विकास कार्य कराए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बजट अभिभाषण में की गई घोषणा के बाद शासन ने विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी कर दी है। यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन के द्वारा यह विकास कार्य किए जाएंगे। बुधवार डीएम मेधा रूपम ने बताया कि प्रदेश सरकार ने तीर्थ स्थल सोरों सूकरक्षेत्र के संपर्क मार्गों पर साइनेज बोर्ड की अवस्थापना के कार्य होंगे। सोरों आने वाले श्रद्धालुओं के लिए साइनेज बोर्ड से धार्मिक, ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों पर आवागमन में सुविधा होगी। श्रद्धालु एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से जा सकेंगे। मंदिरों व संपर्क मार्गों पर लगने वाले साइनेज बोर्ड पर मंदिरों के ब...