आगरा, सितम्बर 27 -- कस्बा में चल रही प्रभु राम की लीलाओं के मंचन के तहत राम बारात का आयोजन हुआ। गोस्वामी तुलसीदास रामलीला समिति के तत्वाधान में प्रभु राम की बारात चक्रतीर्थ स्थित पन्नालाल धर्मशाला से शुरू हुई। रामलीला संरक्षक सुधीर बाबा ने प्रभु राम की आरती उतारी। सामुदायिक केंद्र के निकट कासगंज ब्लॉक प्रमुख यशवीर सिंह राजपूत ने प्रभु राम के स्वरूप की आरती उतारकर व फीता काटकर राम बारात के मुख्य डोलों को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। राम बारात में प्रभु राम के अलावा, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न, मुनि विश्वामित्र समेत तीन दर्जन से अधिक दैवीय झांकियां शामिल रहीं। राम बारात बारू बाजार, चौदहपोर, बाहर दहलान, हरि की पौड़ी, बदरिया, चन्दन चौक, अनाजमंडी रेलवे रोड, सहावर गेट, कछला गेट, रामसिंहपुरा, कटराबाजार, गंगागली होती हुई सामुदायिक केंद्र में सजी जनकपु...