आगरा, नवम्बर 30 -- मार्गशीर्ष मेला महोत्सव में 10वीं के दिन सिख समुदाय के द्वारा श्री गुरू नानक देव जी का 556 वां प्रकाशोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। रविवार को हरिपदी गंगा किनारे गुरूद्वारा पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रम व लंगर का आयोजन हुआ। सिख समुदाय ने प्रकाशोत्सव पर्व के दिन नगर में श्री गुरूनानक देव की शोभायात्रा निकाली। जिसमें लोगों ने हैरतंगेज करतब भी दिखाए। गुरु हरगोविंद साहिब गुरुद्वारे का 89वां स्थापना दिवस भी मनाया गया। तीर्थ नगरी में श्री गुरू गोविंद साहब के प्रकाशोत्सव के कार्यक्रम विगत तीन दिन से चल रहे हैं। गुरूद्वारा में रखे गुरू हरगोविंद साहिब के पवित्र हुक्मनामे के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। रविवार सुबह 10 बजे हरिपदी स्थित गुरुद्वारे से शुरू हुई शोभायात्रा चन्दनचौक, बस स्टैंड रोड, पजाया, कोतवाली रोड, सहावर गेट, कछला गेट...