गया, नवम्बर 29 -- तीर्थ नगरी गया जी की सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक बनाने की महत्वाकांक्षी योजना फिलहाल फाइलों में कैद होकर रह गई है। शहर में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की परियोजना पिछले कई महीनों से लंबित है। बजट स्वीकृति में देरी और तकनीकी मंजूरी नहीं मिलने के कारण यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पा रहा है। पुलिस और नगर निगम की संयुक्त पहल के तहत शहर के करीब 100 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर कैमरे लगाने की योजना बनाई गई थी, ताकि पर्यटकों व आम नागरिकों की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके। योजना के अनुरूप मुख्य चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों, पर्यटन स्थलों, व्यस्त सड़कों और संवेदनशील इलाकों में हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे लगाकर 24 घंटे निगरानी रखने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके लागू होने पर दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं पर रियल...