आगरा, दिसम्बर 15 -- तीर्थ नगरी सोरों में लगे मार्गशीर्ष मेला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। रविवार को अवकाश होने की वजह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से लोग मेला देखने के लिए निकल पड़े। मेला देखने आई भीड़ को देखकर दुकानदारों के भी चेहरे खिले नजर आए। लोगों ने मेला में जमकर खूब खरीददारी की। रविवार की सुबह भले ही घने कोहरे की वजह से सन्नाटा छाया रहा। सुबह 10 बजे के बाद जैसे ही धूप खिली तो लोग बड़ी संख्या में मेला देखने के लिए घरों से निकल पड़े। मार्गशीर्ष मेला में दोपहर के समय लोगों की इतनी भीड़ थी कि मेला मैदान की हर सड़क भरी नजर आई। मेला में लगी दुकानों से लोगों ने कंबल, टीन के बक्शा, ढोलक, खजला व किन्नू की खूब बिक्री हुई। मौत का कुंआ, झूलों पर भी पुरूष, महिलाएं व बच्चे झूला झूलते रहे। मीना मार्केट में महिलाओं ने अपनी जरूरत की वस्तुएं खरी...