आगरा, दिसम्बर 22 -- तीर्थ नगरी सोरों में रविवार को धूप निकली तो मार्गशीर्ष मेला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला देखने आए लोगों ने टीन के बने संदूक, सिलबट्टे, गर्म कपड़ों के साथ घरों में रोजमर्रा की वस्तुओं की जमकर खरीददारी की। रविवार को अवकाश होने व मौसम साफ होते ही आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मेला देखने के लिए पहुंचे। मेला देखने आए लोगों में महिलाओं व बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा नजर आई। गर्म कपड़ों के मार्केट, झूला, मौत का कुंआ, टीन के बक्सों के बाजार, खजला व नारंगी की दुकानों पर लोगों बड़ी संख्या में नजर आए। गर्म कपड़ों में कंबल व शॉल भी लोगों ने खरीदी। मेला मैदान के मीना मार्केट में महिलाओं ने अपनी जरूरी वस्तुएं खरीदीं। बच्चों भी दुकानों से अपने लिए खिलौने भी खरीदकर ले गए। मेला में आए फोटो स्टूडियो पर लोगों न...