आगरा, फरवरी 17 -- महाशिवरात्रि से पूर्व तीर्थ नगरी सोरों में कांवड़ियों की बम-बम भोले की अनुगूंज सुनाई देने लगी है। मध्यप्रदेश के मुरैना, शिवपुरी व ग्वालियर क्षेत्रों से श्रद्धालु कांवड़ भरने के लिए सोरों के लहरा गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी सोरों के लहरा गंगा घाट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कांवड़ भरी। कांवड़ियों में पुरूषों के साथ ही महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर कांवड़ भरकर चल रही हैं। महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को है। ऐसे में शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर के श्रद्धालु कांवड़ भर रहे हैं। जिससे महाशिवरात्रि के दिन अपने गृहक्षेत्रों में भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक कर सकें। तीर्थ नगरी में कांवड़ की दुकानें भी सजना शुरू हो गईं हैं। प्रशासन ने भी कांवड़ मेला को द्रष्टिगत रखते हुए...