आगरा, दिसम्बर 28 -- तीर्थ नगरी सोरों में रविवार की दोपहर एसडीएम हर्षिता देवड़ा ने रामसिंपुरा में नगर पालिका की टीम के साथ अस्थायी अतिक्रमण हटवाएं। सोरों के बाजार में आवागमन सुचारू हो सके। इसके लिए रामसिंहपुरा बाजार में सड़क पर चिन्हांकन किया है। सड़क पर लगे चिन्ह के बाद अस्थायी अतिक्रमण रोका जा सकेगा। रविवार को एसडीएम हर्षिता देवड़ा ने बताया कि सोरों के रामसिंहपुरा व मुख्य बाजार में दुकानदारों के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने की जानकारी मिली। जिसके बाद नगर पालिका की टीम के साथ रामसिंहपुरा बाजार में अस्थायी अतिक्रमण हटवा दिए गए हैं। बाजार की सड़क पर चिन्हांकन भी किया गया है। जिसके बाद कोई भी दुकानदार अस्थायी अतिक्रण नहीं करें। एसडीएम के द्वारा रामसिंहपुरा में अतिक्रमण हटाने की जानकारी जब दुकानदारों को हुई तो लोगों अतिक्रमण अभियान को जरूरी ब...