हापुड़, अक्टूबर 4 -- तीर्थ नगरी ब्रजघाट में सीएनडीएस विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठे हैं। अधिवक्ता व सभासद विनय कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर विभाग पर सरकारी धन की बर्बादी और निर्माण कार्यों में अनियमितता के आरोप लगाए हैं। विनय सागर का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद कई कार्य न तो उपयोगी साबित हो रहे हैं और न ही टिकाऊ। उन्होंने बताया कि ब्रजघाट की पुरानी टंकी रोड और तोपोभूमि की सीसी रोड मात्र तीन माह में ही जगह-जगह से टूट चुकी है, जबकि पार्किंग क्षेत्र में बने पर्यटन सूचना केंद्र और शौचालय लंबे समय तक पानी में डूबे रहते हैं, जिससे उनका उपयोग संभव नहीं हो पाता। इसके अलावा पार्किंग नंबर-2 में डबल स्टोरी निर्माण के तहत प्रस्तावित लिफ्ट मेले के दौरान भी काम नहीं आएगी, जबकि...