संभल, अक्टूबर 19 -- कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में सम्भल कल्कि देव तीर्थ समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सम्भल को प्राचीन तीर्थ नगरी के रूप में पुनः विकसित करने तथा 68 प्राचीन तीर्थों और 19 प्राचीन कूपों के सौंदर्यीकरण के लिए गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक में सम्भल के प्रमुख तीर्थों से जुड़ी 52 किलोमीटर परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण की योजनाओं पर भी चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में नगर पालिका सम्भल द्वारा नगर क्षेत्र में आने वाले प्राचीन तीर्थ और महाकूपों के सौंदर्यीकरण के कार्यों पर भी चर्चा हुई। साथ ही कुरुक्षेत्र तीर्थ के विकास के लिए Rs.175.20 लाख, मनोकामना तीर्थ के लिए Rs.224.40 लाख, और प्राचीन क्षेम नाथ तीर्थ (नैमिषारण्य) के लिए Rs.205.60 लाख स्वीकृत ...