आगरा, जुलाई 8 -- कस्बा सोरों को तीर्थ नगरी घोषित हो चुकी हैं। अब धीरे-धीरे यहां विकास को गति दी जा रही हैं। बदहाल पड़ा तीर्थ नगरी रोडवेज बस स्टैंड के कायाकल्प प्रस्ताव कासगंज डिपो तैयार कर रहा है। यह प्रस्ताव आरएम मुख्यालय अलीगढ़ भेजा जाएगा। वहां प्रस्ताव पर बजट बनाकर शासन को भेजा जाएगा। बजट मिलने के बाद बाद बस स्टैंड को सजाने-संवारने कार्य शुरू होगा। तीर्थ नगरी सोरों के रोडवेज बस स्टैंड पर फिलहाल फर्श की ईंटें उखड़ी हुई हैं। वर्षों से बस स्टैंड की रंगाई-पुताई का कार्य नहीं हुआ है। खास बात यह है कि इस बस स्टैंड मात्र यूपी रोडवेज की फिलहाल एक बस का संचालन किय जा रहा है। यह बस यात्रियों को लेकर भरतपुर, पुष्कर के लिए जाती है। इसके अलावा राजस्थान की डिपो की बसों का आना-जाना रहना है। डिपो से बस स्टैंड के कायाकल्प का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा ...