देवघर, मार्च 23 -- देवघर, प्रतिनिधि अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का अधिवेशन 22 व 23 मार्च को जगन्नाथपुरी के स्थानीय होटल में हो रहा है। अधिवेशन में भारतवर्ष के 105 तीर्थों के प्रतिनिधि और 300 पुरोहित प्रतिनिधियों का जुटान हुआ है। अधिवेशन की अध्यक्षता अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी ने की। स्वागत सत्र में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष खूंटिया व अतिथि जयंत कुमार सारंगी पूर्व विधायक तथा मुख्य संरक्षक महेश पाठक, स्थानीय जगन्नाथपुरी के रवि नारायण गुरु सहित सभी लोगों ने भगवान जगन्नाथ के विग्रह पर द्वीप प्रज्वलित कर स्वागत सत्र का प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष खूंटिया ने कहा कि अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहितों का समागम प्रथम बार जगन्नाथपुरी धाम में हो रहा है, जो हर्ष का विषय है। इस प्रकार ...