गिरडीह, अप्रैल 14 -- देवरी। देवरी के बिलोटांड़ गांव में ग्रामीणों ने रविवार को साईकिल से तीर्थयात्रा पर निकले विवेकानंद शाही का जोरदार ढंग से स्वागत किया। विवेकानंद देवघर जिला अंतर्गत सारठ प्रखंड के चरघरा गांव के रहनेवाले हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि रविवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम से साइकिल यात्रा की शुरुआत की है। साइकिल से चलते हुए वे केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार, वैष्णो देवी व ऋषिकेश की यात्रा पूरी करेंगे। मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र तिवारी, अजय तिवारी, विजयनंदन तिवारी, रतन तिवारी, जानकी राम, नवलकिशोर तिवारी, नवीन कुमार राय, गौतम तिवारी, बोधी यादव आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...