हजारीबाग, नवम्बर 8 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत शनिवार को वार्ड संख्या 19 स्थित ओकनी से तीर्थ यात्रियों के जत्थे को सांसद मनीष जायसवाल ने पांव पाखरकर रवाना किया। शनिवार को शहर के ओकनी से 65 तीर्थयात्रियों का जत्था उत्तर प्रदेश के चार धाम काशी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या के लिए रवाना हुए। मौके पर समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, भाजपा नेता सुदेश चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी, खोखा सिंह, अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, रेणुका कुमारी, ज्योत्सना देवी, अनूप ठाकुर, इन्द्रनारायण कुशवाहा , विजय वर्मा, जुगनू सिंह, अनिल मिश्रा, दामोदर प्रसाद, मुनेश ठाकुर, महावीर सिंह, बीरू वर्मा, लब्बू गुप्ता, मीरा मेहता आदि मौजूद थे। मौके पर सांसद ने कहा कि सांसद तीर्थ दर्शन अभियान जरूरतमंद बुजुर्गों के सम्मान में शुरू किया गया ऐसा योजना ह...