प्रयागराज, सितम्बर 10 -- आंधी लक्षन चौकठा गांव के समीप बुधवार को सुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। बस में फंसी बाइक लगभग सौ मीटर तक घिसटती चली गई। ग्रामीणों ने दौड़ाकर बस चालक को पकड़ा। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक आवागमन ठप रहा। पुलिस ने किसी तरह समझाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस बस चालक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। महिगड़ा गांव निवासी 37 वर्षीय अमर सिंह पटेल अपने साथी 35 वर्षीय उमाकांत पटेल के साथ बाइक से लौट रहे थे। आंधी गांव के समीप प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग किनारे सुबह लगभग पौने नौ बजे बाइक खड़ी कर दोनों बात कर रहे थे। इसी दौरान मिर्जापुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही टूरिस्ट बस दोनों युवकों को कुचल दिया। ग्र...