गंगापार, सितम्बर 10 -- तेज गति से आ रही तीर्थयात्रियों से भरी बस की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद लगभग सो मीटर युवकों की बाइक बस में फंसकर घिसटती रही। किसी तरह ग्रामीणों ने बस रोका। दो घंटे तक राजमार्ग जाम करने के बाद एसीपी व एसडीएम मेजा के समझाने पर किसी तरह जाम खत्म हुआ। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालक व बस को कब्जे में ले लिया है। घटना मांडा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के दिघिया पुलिस चौकी अंतर्गत आंधी लक्षन चौकठा गांव के सामने बुधवार सुबह पौने नौ बजे घटित हुई। बरहाकला ग्राम पंचायत के महिगड़ा गांव निवासी 37 वर्षीय अमरसिंह पटेल अपने साथी 35 वर्षीय उमाकांत पटेल के साथ बाइक से प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के आंधी गांव के सामने पहुंचे और बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर आपस में बात ...