भभुआ, फरवरी 16 -- पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड के तीर्थयात्रियों के आ-जा रहे हैं वाहन जीटी रोड पर जाम लगने पर चांद-धरौल व भभुआ-चेनारी की राह पकड़े भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के शिवपुर गांव से होकर प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला में जानेवाले यात्रियों की सेवा में ग्रामीण जुटे हैं। शिवपुर के युवा संघ मोर्चा के संस्थापक संजीत कुमार सिंह व अन्य सदस्यों द्वारा कुंभ जानेवाले तीर्थयात्रियों को रोककर न सिर्फ चाय-पानी पीला रहे हैं, बल्कि रास्ते के लिए भी पानी की बोतल देकर सुखद यात्रा की कामना कर रहे हैं। जीटी रोड जाम होने के कारण तीर्थयात्री रास्ता बदलकर राह तय कर रहे हैं। तीर्थयात्री छोटे वाहनों से शिवपुर गांव होते हुए चांद-धरौली पथ से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला में प्रवेश कर रहे हैं। इसी मार्ग से लौटनेवाले तीर्थयात्रियों के वाहन भी गु...