भभुआ, जनवरी 30 -- चंदौली-धरौली, कुल्हड़िया-चांद मार्ग, दुर्गावती-हाटा मार्ग से चांद, चैनपुर व भभुआ होते गंतव्य स्थानों की ओर जा रहे तीर्थयात्री महाकुंभ मेला में जाने के लिए भी श्रद्धालु इसी मार्ग का कर रहे उपयोग चांद चौक, खरिगावां चौक, चैनपुर, पटेल चौक, एकता चौक पर जाम (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। महाकुंभ से लौटने व जानेवाले तीर्थयात्रियों के वाहनों की कतार के कारण भभुआ शहर के पटेल चौक, जेपी चौक, एकता चौक, सोनहन बाईपास पथ, चांद के चांद चौक, चैनपुर के हाटा बाजार, खरिगावां चौक, चैनपुर आदि जगहों की सड़क जाम हो जा रही है। हालांकि शहर के एकता चौक, जेपी चौक, पटेल चौक के अलावा चांद चौक पर यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। चांद बाजार की सड़क के किनारे लगाए गए ठेलों को हटवाना पड़ा है, ताकि मार्ग अवरूद्ध नही...