गया, सितम्बर 15 -- देश के विभिन्न भागों से गया जी पिंडदान करने के लिए रेल मार्ग से आने-जाने वाले पिंडदानी श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। अगर किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही बरते जाने की शिकायत मिलेगी तो संबंधितों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सोमवार की देर शाम डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने गया जंक्शन का औचक निरीक्षण के दौरान अपने विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों को चेतावनी भरे यह बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा ही परमो धर्म है। ड्यूटी के दौरान हम सभी रेल कर्मियों को तीर्थ यात्राओं की सेवारत का जो अवसर मिला है। इसका लाभ लेते हुए पुण्य का भागीदारी बनना चाहिए। यह सौभाग्य है कि देश के विभिन्न भागों से गया जी आकर अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए लोग आते हैं। उन तीर्थ ...