गया, सितम्बर 1 -- पितृपक्ष मेला अवधि में रेलमार्ग से गया जी आने वाले तीर्थयत्रियों और रेल यात्रियों के कारण ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों और स्टेशन परिसर में भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है। भीड़ के बीच चोर, उचक्के और पाकेटमारों की भी हरकत बढ़ने की भी संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में तीन शिफ्ट में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त अधिकारी और जवानों की टीम की तैनाती बढ़यी जाएगी। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। रेल एसपी अमृतेंदु ठाकुर ने सोमवार को गया जंक्शन पहुंचे और गया जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान पितृपक्ष मेले को लेकर गया जंक्शन पर बनाये गए कंट्रोल रूम का उद्घटन करते हुए उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व अपराधियों के खिलाफ रेल पुलिस बल की मुस्तैदी और चौकसी में बढ़ोतरी की जाएगी। जरूरतमंद ...