गिरडीह, अगस्त 7 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। सावन सप्तमी के बाद मधुबन बाजार में सन्नाटा पसर गया है। तीर्थयात्रियों की आवाजाही कम होने से मधुबन बाजार की रौनक घट गई है। तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी कमी के कारण व्यापार पर भी साफ असर दिख रहा है। मधुबन बाजार में दुकानदारों की दुकानदारी पर भी आफत आ गई है। बताया जाता है कि लंबे वक्त के बाद सावन सप्तमी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों का जुटान हुआ था। सावन सप्तमी को लेकर मधुबन में लगभग एक सप्ताह खूब चहल-पहल रही। दुकानदार से लेकर डोली मजदूर, दैनिक मजदूर तथा बाइक चालकों को अच्छी आमदनी हुई थी। बरसात के मौसम के कारण बरसाती ( रैन कोट) की अच्छी बिक्री हुई थी। बाजार में रौनक बढ़ गई थी पर सावन सप्तमी की समाप्ति के बाद चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत म...