गंगापार, फरवरी 21 -- छत्तीसगढ़ से तीर्थयात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही बस और प्रयागराज संगम स्नान के बाद बिहार के तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही कार में भिड़ंत के बाद सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया और क्षतिग्रस्त कार को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार सुबह नौ बजे थाना मांडा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बभनी हेठार गांव के पास मीरजापुर- प्रयागराज राजमार्ग पर कार व बस की जोरदार भिड़ंत हुई। बिहार के कार सवार श्रद्धालु प्रयागराज से महाकुम्भ स्नान कर वापस बिहार जा रहे थे। सामने से आ रही छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने जा रही बस से टक्कर हो गयी। भिड़ंत के बाद घायल कार सवारों में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना की जानकारी मांडा थाने व दिया पुलिस को दी। घटना में कार सवार श्रद्धालु भूपेंद्र राय, मृ...